Site icon Navpradesh

एमएस धोनी के संन्यास को लेकर नए अध्यक्ष बने गांगुली बोले…

BCCI New president Saurabh Ganguly Ms dhoni Retirement

ms dhoni

कोलकाता/नवप्रदेश। बीसीसीआई (BCCI) के नए अध्यक्ष (New president) बने पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली (Saurabh Ganguly) ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी (Ms dhoni) के संन्यास (Retirement) को लेकर बड़ा बयान दिया। बीसीसीआई (BCCI) के अध्यक्ष गांगुली से कहा गया कि क्या एमएस धोनी संन्यास (Retirement) लेंगे तो गांगुली ने जवाब में कहा कि राष्ट्रीय चयनकर्ता समिति के सदस्यों से पूर्व कप्तान और विकेटकीपर धोनी के भविष्य के बारे में उनकी राय ली आएगी। उसके बाद इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे।

बीसीसीआई (BCCI) के अध्यक्ष बने गांगुली (Saurabh Ganguly) बोले की धोनी के संन्याय (Retirement) लेने की बातों पर कयास लगाना बंद होना चाहिए। जब मैं 24 अक्टूबर को चयनकार्ताओं से मिलूंगा तो इस विषय पर चर्चा कर सब की राय लूंगा। मैं चयनकर्ताओं से जानने की कोशिश करूंगा कि वह क्या वह धोनी के संन्यास को लेकर अपने विचार रखेंगे। उसके बाद ही मैं इस विषय पर अपनी बात रखूंगा।

Exit mobile version