Site icon Navpradesh

BCCI प्रमुख चयनकर्ता ने धोनी की जगह पंत को मौका देने दिया जोर…

BCCI, Chief Selector, MSK Prasad, MS dhoni, navpradesh,

MS dhoni

क्रिकेट में युवाओं को अवसर देने में धोनी भी कर चुके है समर्थन

मुंबई/नवप्रदेश। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के प्रमुख चयनकर्ता (Chief  Selector) एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) ने फिर बड़ा बयान दे दिया है। इस बार चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी (MS dhoni) को लेकर एक बयान दिया है कि बोर्ड अब पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS dhoni) से आगे बढ़ चुका है और युवा बल्लेबाज रिषभ पंत जैसे युवाओं को क्रिकेट की दुनिया में नए अवसार दिए जाएगे।

संन्यास की खबरों पर लग सकता है विराम

पिछले कुछ दिनों से एमएस धोनी (MS dhoni)  के संन्यास को लेकर चल रही अटलकों पर विराम लगने की संभावना बन रही है क्योंकि प्रमुख चयनकर्ता ने युवाओं की ओर अपना रूख साफ कर दिया है।

तीसरी बार टीम से बाहर

पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS dhoni) लगातार तीसरी बार चयनकर्ता के चयन से बाहर रहे है। गौरतलब है कि पिछले दिनों बंगालदेश के खिलाफ सीरीज के लिए 15 खिलाडिय़ों के चयन में एम एस धोनी का नाम नहीं आया। यह लगातार तीसरी सीरीज से बाहर से है एमरएस धोनी।

Exit mobile version