Site icon Navpradesh

मारी गई वर्दीधारी महिला नक्सली थी PLGA प्लाटून नंबर 24 की सदस्या

Bastar, Naxal Encounter, women naxalites,

मंगली दरभा डिवीजन की DVC सुरक्षा टीम में कर रही थी कार्य

जगदलपुर/नवप्रदेश।  बस्तर संभाग अंतर्गत लगातार जारी नक्सल विरोधी अभियान के तहत कल  जिला बस्तर एवं जिला सुकमा के सरहदी क्षेत्र में माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर पुलिस बल नक्सल विरूद्ध अभियान हेतु रवाना किया गया था। अभियान के दौरान जिला बस्तर अंतर्गत चांदामेटा एवं पयांरभाट जंगल के मध्य माओवादियों एवं बस्तर डीआरजी के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में सर्चिंग के दौरान 1 वर्दीधारी महिला माओवादी का शव, 1 ए.के.47 रायफल, 2 पिस्टल, 12 बोर बंदूक, 1 भरमार बंदूक, नक्सली साहित्य एवं भारी मात्रा में माओवादी कैम्प की सामग्री बरामद की गई।

पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के पश्चात् बरामद किये गये वर्दीधारी महिला माओवादी कैडर के शव की शिनाख्ती PLGA प्लाटून नं. 24 की सदस्या मंगली, निवासी थाना अरनपुर क्षेत्र, जिला दन्तेवाड़ा के रूप में हुई है। मृतिका महिला माओवादी कैडर मंगली दरभा डिवीजन की DVC सुरक्षा टीम में कार्य कर रही थी। घटनास्थल से बरामद किये गये दस्तावेजों के अवलोकन पर माओवादी डेरा में कांगेर घाटी एवं कटेकल्याण एरिया कमेटी के संयुक्त दल की समीक्षा बैठक होना पाया गया। मुठभेड़ में बरामद किये गये ए.के.47 हथियार की पहचान करवाने की कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुन्दरराज पी., वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिला बस्तर दीपक झा, सेनानी 80वीं वाहिनी सीआरपीएफ नरेन्द्र कुमार एवं अन्य अधिकारियों द्वारा मुठभेड़ के बाद बरामद किये गये हथियार एवं दस्तावेजों का अवलोकन किया गया। सीमावर्ती इलाके में लगातार सुरक्षा बल द्वारा सर्चिंग अभियान जारी है।

Exit mobile version