Site icon Navpradesh

Bastar Lok Sabha Voting 2024 : बस्तर में पोलिंग बूथ का गेट बंद, शाम 5 बजे तक 65.41% वोटिंग

Bastar Lok Sabha Voting 2024 :

Bastar Lok Sabha Voting 2024 :

बूथ के अंदर गए मतदाता ही कर सकेंगे वोट, अनंतिम मतदान प्रतिशत घोषित करेगा चुनाव आयोग

बस्तर/नवप्रदेश। Bastar Lok Sabha Voting 2024 : जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में बने बूथ क्रमांक 136 के गेट को बंद कर दिया गया है। शाम 5 बजे से पहले जो भी मतदाता बूथ के अंदर गए अब वे ही मतदान कर सकेंगे। बूथ के अंदर गए मतदाता ही कर सकेंगे वोट। शाम 5 बजे तक 65.41% वोटिंग प्रतिशत की खबर। अनंतिम मतदान प्रतिशत घोषित करेगा चुनाव आयोग। जानकारी के मुताबिक कुछ बूथों पर मतदान जारी है। ऐसे में मतदान का प्रतिशत बढ़ सकता है।

नक्सल प्रभावित इलाकों से पोलिंग पार्टियां लौटीं

कोंडागांव जिले के नक्सल प्रभावित संवेदनशील इलाके की पोलिंग पार्टियों की वापसी हो गई है। अति संवेदनशील कडेनार और बेचा में वोटिंग कराकर मतदान दल लौट आया है। ITBP कैंप के हेलीपेड पर कलेक्टर कुणाल दुदावत ने गुलदस्ता देकर मतदान दल का स्वागत किया।

शाम 5 बजे तक विधानसभावार मतदान प्रतिशत

Exit mobile version