Site icon Navpradesh

Barati Bus Accident : अंबिकापुर में खुशियों का कारवां बना मातम…शादी में जा रही बारात की बस 50 फीट गिरी खाई में…3 की मौत…

अंबिकापुर, 16 मई| Barati Bus Accident : बलरामपुर ज़िले के चांदो थाना क्षेत्र के कंठी घाट पर एक भीषण सड़क हादसे ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया। शंकरगढ़ से झारखंड की ओर जा रही बारातियों से भरी बस लगभग 50 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में एक बच्ची, एक महिला और एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं 56 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।

कैसे हुआ हादसा?

बारात की बस कंठी घाट पर थी, जहाँ घुमावदार और ढलानभरी सड़कें अक्सर जानलेवा साबित होती हैं। जैसे ही बस घाट से नीचे उतरने लगी, ड्राइवर का नियंत्रण फिसल (Barati Bus Accident)गया, और पूरी बस खाई में समा गई। यह क्षेत्र सुनसान और जंगल से घिरा है, जिससे मदद पहुँचने में काफी देर लगी।

कर्रेगुट्टा ऑपरेशन पर सबसे बड़ा खुलासा | Anti-Naxal Operation, Karregutta Hills, Chhattisgarh Police

चीखपुकार से गूंज उठा जंगल

हादसे के बाद का दृश्य मानवता को झकझोर देने वाला था। घायल बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग – हर कोई दर्द में कराह रहा था। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को किसी तरह बाहर निकाला गया। जिला अस्पताल में 56 घायलों का इलाज चल रहा (Barati Bus Accident)है, जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

नक्सलवाद के बाद बस्तर का भविष्य? |  Bastar Naxalism | Chhattisgarh | Tourism in Bastar | Tirathgarh

प्रशासन अलर्ट, रेस्क्यू में देर

सूचना मिलने पर कलेक्टर और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुँची। जिला अस्पताल में सभी घायलों की एंट्री की गई है, और गंभीर रूप से घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया (Barati Bus Accident)है। कलेक्टर ने अस्पताल में सभी ज़रूरी स्वास्थ्य सुविधाएं तत्काल मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।

Exit mobile version