Bareaking : सहेली ज्वेलर्स पर DRI की दबिश, 40 से ज्यादा अधिकारी कर रहे हैं जांच
दुर्ग/नवप्रदेश। DRI Raids : भिलाई स्थित सहेली ज्वेलर्स के 5 ठिकानों पर आज सुबह दबिश दी गई। भिलाई-दुर्ग की दुकान सहित गोदाम और निवास पर कार्रवाई चल रही है।
जानकारी के मुताबिक डीआरआई (DRI Raids) के 40 से ज्यादा अधिकारी सभी ठिकानों पर एक साथ पहुंचे हैं और कड़ाई से जाँच की जा रही है। जांच के लिए सुबह 6 बजे से ही इन ठिकानों पर मध्य प्रदेश के अधिकारी पहुंचे हैं। जाँच के दौरान CAF का सुरक्षा बल भी मौजूद है। छापे की जानकारी मिलते ही व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
आपको बता दें कि ‘सहेली ज्वेलर्स’ गोल्ड, डायमंड एवं सिल्वर ज्वेलरी के लिए खासे चर्चा (DRI Raids) में है। सहेली ज्वेलर्स दुर्ग के गांधी चौक एवं शिवम मॉल के साथ ही भिलाई के सिविक सेंटर, बीएसपी मार्केट रिसाली एवं कोहका सिरसा रोड में विशाल शोरूम्स है। इसके साथ ही बाजार चौक उतई, मेन रोड गुंडरदेही शोरूम्स भी इनके ग्रुप का ही है। इन शोरूम्स में कलात्मक एवं नायाब वैवाहिक आभूषणों की नवीनतम शृंखला उपलब्ध कराई जाती है।