Site icon Navpradesh

Banned Intoxicating Syrup Seized : राजधानी में नशे का कारोबार…शराब, गोलियों के बाद अब सिरप जप्त

Banned Intoxicating Syrup Seized :

Banned Intoxicating Syrup Seized :

नशीली सिरप कोडिन के साथ आरोपी आवेश बेग उर्फ़ पांडेय गिरफ्तार

रायपुर/नवप्रदेश। Banned Intoxicating Syrup Seized : राजधानी रायपुर पुलिस रोज नशे के खिलाफ अभियान चला रही है। रोजाना अवैध शराब, गांजा, ड्रग्स के बाद अब नशीली टेबलेट/सिरप पुलिस ने जप्त किया है।

फिर भी राजधानी में नशे का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा। शहर के हर थाना क्षेत्रों में जुआ-सट्टा पट्टी, शराब और ड्रग्स के अलावा नशीली सिरप जैसे अपराध को अंजाम देने वाले हैं।

प्रतिबंधित नशीली टेबलेट/सिरप की अवैध रूप से खरीदी-बिक्री करने वाले युवक को नशीली सिरप कोडिन के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी आवेश बेग उर्फ़ पांडेय को गिरफ्तार कर रायपुर पुलिस अवैध धंधे में संलिप्त लोगों की पतासाजी कर रही है।

पुलिस को सुचना मिली थी कि थाना आजाद चौक क्षेत्रांतर्गत लाखेनगर ईदगाहभाठा स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर के पीछे एक व्यक्ति प्रतिबंधित नशीली सिरप रखा है तथा बिक्री करने की फिराक में है।

आवेश बेग उर्फ़ पांडेय निवासी आजाद चौक रायपुर के कब्जे से कुल 22 शीशी प्रतिबंधित नशीली सिरप कोड़िन कीमत लगभग 5,000/- रूपये जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना आजाद चौक में अपराध क्रमांक 302/23 धारा 21(सी) नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

आवेश बेग उर्फ़ पांडेय पिता नियामत बेग उम्र 23 वर्ष पता आश्रम के पीछे थाना आज़ाद चौक रायपुर। अपराधिक प्रवृत्ति का है, जो पूर्व में भी हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, मारपीट सहित प्रतिबंधात्मक धाराओं के मामलों में जेल निरूद्ध रह चुका है।

Exit mobile version