नई दिल्ली, नवप्रदेश। अगर आप बैंकिंग की नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए खुश खबर है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भर्ती 2023 ने बंपर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 20 मार्च 2023 से चल रही है। 3 अप्रैल आवेदन करने की आखिरी तारीख है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते (Bank Jobs) हैं। साथ ही साइट पर जारी किए गए नोटिफिकेशन को देख सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी को अच्छी तरह पढ़ लें इसके बाद ही आवेदन करें।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने देशभर में 5000 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट centralbankofindia।co।in पर जाकर इन रिक्तियों के लिए अप्लाई कर सकते (Bank Jobs) हैं।
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु एक जनवरी 2023 को न्यूनतम 20 साल और अधिकतम 28 साल होनी चाहिए। हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री होनी चाहिए।
इन पद के माध्यम से देशभर के बहुत से राज्यों में भर्ती होगी। किस ब्रांच में कैंडिडेट का सिलेक्शन होता है उसी के हिसाब से सैलरी (Bank Jobs) मिलेगी। जैसे रूरल और सेमी-अर्बन ब्रांच के लिए सैलरी 10,000 रुपये है। अर्बन ब्रांच के लिए सैलरी 15,000 रुपये है। इसी प्रकार मेट्रो ब्रांच के लिए सैलरी 20,000 रुपये प्रति महीना है।
इन पद पर कैंडिडेट्स का सिलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से होगा। लिखित परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप होगी। इस बारे में ताजा अपडेट पाने के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें।