नई दिल्ली, नवप्रदेश। बैंक में नौकरी तलाश रहे उम्मीदवारों के पास अच्छा मौका है। बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने पीओ के पदों के लिए विभिन्न बैंकों में भर्तियों के लिए आवेदन मांगे (Bank Jobs 2022) हैं।
इन पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार 22 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, देश भर के विभिन्न बैंकों में 6432 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इन बैंकों में- बैंक ऑफ इंडिया, कैनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, यूको बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शामिल (Bank Jobs 2022) हैं।
- बैंक ऑफ इंडिया में 535 पद
- कैनरा बैंक में 2500 पद
- पंजाब नेशनल बैंक में 500 पद
- पंजाब एंड सिंध बैंक में 253 पद
- यूको बैंक में 550 पद
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में 2094 पद
इन पदों पर आवेदन कर रहे उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी क्षेत्र में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। वहीं, अगर आयुसीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की आयु 20 से 30 साल तय की गई (Bank Jobs 2022) है। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 14500 से 25700 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा।
अगर आवेदन शुल्क की बात करें तो जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस को 850 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी को 175 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा। पहला चरण- प्रारंभिक परीक्षा, दूसरा चरण मुख्य परीक्षा और तीसरे चरण में इंटरव्यू।