Site icon Navpradesh

Bank fraud malya: भगोड़े माल्या की संपत्ति बिकना तय, अदालत ने कहा…

Bank fraud malya, fraud, property sale, navpradesh,

bank fraud malya

बैंकों को करीब 11 हजार करोड़ रुपए का चूना लगाकर विदेश भाग चुका है शराब कारोबारी विजय माल्या

मुंबई/नवप्रदेश। बैंकों (Bank fraud malya) को करीब 11 हजार करोड़ रुपए का चूना लगाकर (fraud) विदेश भाग चुके शराब कारोबारी विजय माल्या की संपत्ति का बिकना (property sale)अब तय हो गया है।

BANK Fraud : CBI ने दिल्ली समेत 169 स्थानों पर मारे छापे

अदालत (court)  ने बैंकों को माल्या (malya) की जब्त की गई संपत्तियों बेचने (property sale) की मंजूरी दे दी है। माल्या की संपत्ति को बैंक नीलाम कर सकेंगे। यह मंजूरी विजय माल्या की जब्त की गई संपत्तियों के लिए दी गई है। विजय माल्या पर बैंकों ( bank fraud malya) का करीब 11,000 करोड़ रुपये से ज्यादा कर्ज है। उसे देश से आर्थिक भगोड़ा घोषित किया जा चुका है।

Paytm Fraud: गम में डूबे पिता से मांगा एटीएम, फिर खाते से उड़ाए लाखों रु.

हालांकि अदालत ने इस मामले पर 18 जनवरी तक के लिए रोक भी लगा दी है। यह रोक इसलिए लगाई गई है क्योंकि 18 जनवरी तक प्रभावित पक्षों को बॉम्बे हाई कोर्ट में अपील दायर करने का समय दिया गया है। अदालत ने जिन जब्त की गई संपत्तियों को लेकर आदेश दिया है उनमें उनमें शेयर और अन्य चीजें शामिल हैं।

Exit mobile version