नई दिल्ली। Bangladesh Violence : बांग्लादेश में हिंदुओं को निशाना बनाकर किए जा रहे हमलों की हर कोई निंदा कर रहा है। भारत ने भी इन हमलों पर चिंता जताते हुए बांग्लादेश सरकार से हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया है। इसके जवाब में बांग्लादेश की सरकार ने भी भारत को आश्वस्त किया है कि वो हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के हर संभव कदम उठाएगी। हालांकि सरकार की तरफ से कहा गया है कि इन हमलों का तालिबान से कोई लेना देना नहीं है। बांग्लादेश के एक राइट ग्रुप के मुताबिक नौ वर्षों के दौरान हुई हिंसा में हिंदुओं के 3000 से अधिक घर तबाह किए जा चुके हैं।
इन हमलों पर अपना आक्रोश जताते हुए बांग्लादेश की लेखिका (Bangladesh Violence) तसलीमा नसरीन ने कई ट्वीट किए हैं। उन्होंने बांग्लादेश की हिंसा में बेघर और रोते बिलखते लोगों की तस्वीरें भी ट्वीट की है। उन्होंने लिखा है कि लज्जा के आज भी मायने हैं। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि एक तरफ हसीना अपने भाई शेख रसल की जयंती मना रही हैं और दूसरी तरफ हिंसा के दौरान घर जलाए जाने और उन्हें तोड़े जाने के बाद सैकड़ों हिंदू बेघर हो गए हैं। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि देश रो रहा है। तस्लीमा ने एक हिंदी फिल्म का गाना तू हिंदू बनेगा न मुसलमान बनेगा, भी ट्वीट किया है।
उन्होंने अपने इन सभी ट्वीट को हैशटैग बांग्लादेशी (Bangladesh Violence) हिंदू वांट सेफ्टी के साथ ट्वीट किया हैं। उन्होंने एक ट्वीट में प्रधानमंत्री शेख हसीना पर कटाक्ष करते हुए लिखा है कि पीरगंज, रंगपुर में जेहादियों ने हिंदुओं के गांव में आग लगा दी। हसीना बांसुरी बजा रही हैं। अपने ट्वीट में उन्होंने यहां तक लिखा है कि यदि हम खुली सोच रखते हैं तो खुद को सिविलाइज्ड दिखाने के लिए मुस्लिम देशों में लाउडस्पीकर पर अजान को ब्राडकास्ट करना बंद कर देना चाहिए। जर्मनी में इस तरह का कदम उठाते हुए लाउडस्पीकर पर अजान लगाने की मंजूरी दी है। आपको बता दें कि बांग्लादेश में तीन हजार से अधिक घर इन हमलों में तबाह हुए हैं।