Site icon Navpradesh

Balrampur Breaking : बलरामपुर में भीषण सड़क हादसा, कार और ट्रक की भिड़ंत से 4 बच्चों समेत एक ही परिवार के 6 की मौत

बलरामपुर, नवप्रदेश। उत्तरप्रदेश के बलरामपुर जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। कार और ट्रक के बीच भिड़ंत होने से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में चार बच्चे भी शामिल हैं। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया (Balrampur Breaking) है।

दुर्घटना श्रीदत्तगंज थाना क्षेत्र स्थित देवरिया बिंशंभरपुर के पास हुई। मृतक परिवार देवरिया जिले का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक सोनू साहू परिवार के साथ स्विफ्ट डिजायर कार से नैनीताल गया था। लौटते वक्त उनकी कार देवरिया बिशंभरपुर के पास एक ट्रक से टकरा गई। कार में सवार सभी 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो (Balrampur Breaking) गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने जब तलाशी ली तो ड्राइवर की जेब से आधार कार्ड मिला, जिसके बाद उनकी शिनाख्त हो पाई। जिसके बाद उनके परिजनों को फोन कर दुर्घटना की जानकारी दी गई। पुलिस ने आशंका जताई कि ड्राइवर को झपकी आने की वजह से ही हादसा हुआ (Balrampur Breaking) होगा।

Exit mobile version