Balrampur ​​​​​​​ASP Nimesh Baraiya Passed Away : रायपुर के अस्पताल में 5 दिनों से जिंदगी और मौत से जूझ रहे थे निमेष

Balrampur ​​​​​​​ASP Nimesh Baraiya Passed Away : रायपुर के अस्पताल में 5 दिनों से जिंदगी और मौत से जूझ रहे थे निमेष

Balrampur ​​​​​​​ASP Nimesh Baraiya Passed Away :

Balrampur ​​​​​​​ASP Nimesh Baraiya Passed Away :

रायपुर/बलरामपुर/नवप्रदेश। Balrampur ​​​​​​​ASP Nimesh Baraiya Passed Away : लंबे वक्त से गंभीर बीमारी से जूझ रहे बलरामपुर ASP निमेष बरैया का निधन हो गया है। जानकारी के मुताबिक दिवंगत ASP निमेष को पांच दिन पूर्व ही राजधानी रायपुर के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था।

सुयश हॉस्पिटल में दाखिल होने के बाद उन्हें ब्रेन हेमरेज हो गया। 2 दिनों तक वे वेंटीलेटर पर थे। बुधवार रात 11 बजे उन्होंने अंतिम सांसें लीं। उनके निधन से पुलिस महकमे में शोक है। बता दें कि निमेश बरैया मूलतः राजनांदगांव के निवासी थे और अविवाहित थे। उनके साथ बहन और भांजे-भांजी रहते थे।

बलरामपुर एसपी ने जताया शोक

बलरामपुर एसपी राजेश अग्रवाल ने बताया कि निमेश बरैया राज्य पुलिस सेवा के एक काबिल ऑफिसर थे। उनका असामयिक चले जाना सब के लिए दुखद हैं। इस दुख की घड़ी में पूरा विभाग परिवार के साथ है। वे रायपुर समेत जगदलपुर में बतौर सीएसपी और बिलासपुर, मनेंद्रगढ़ में एडिशनल एसपी के पदों पर पदस्थ रहे। वर्तमान में वे बलरामपुर जिले में कार्यरत थे।

पुलिस सेवा संघ ने जताया शोक

राज्य पुलिस सेवा संघ के अध्यक्ष ओपी शर्मा ने बताया कि 2013 बैच के एडिशनल एसपी निमेश बरैया काफी मिलनसार और एक कुशल व्यक्ति थे। उनका असामयिक निधन सभी के लिए दुख की बात है। इस मुश्किल घड़ी में राज्य पुलिस सेवा संघ उनके परिवार के साथ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *