बलौदाबाजार, 5 जुलाई| Balodabazar School License Cancelled : जिले में शिक्षा की गुणवत्ता और बच्चों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है। कलेक्टर दीपक सोनी के आदेश पर गठित जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर शाश्वत लिटिल स्टार स्कूल, सुहेला की मान्यता तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई है। साथ ही चार अन्य स्कूलों को अंतिम नोटिस जारी कर 15 दिनों में शिक्षा मापदंडों और संसाधनों को दुरुस्त करने का आदेश दिया गया है।
क्यों रद्द हुई मान्यता?
9 जून 2025 को शांति देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुहेला में एक नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ की घटना के बाद प्रशासन हरकत में आया। जांच में सामने आया कि स्कूलों में शिक्षा का बुनियादी ढांचा, प्रशिक्षित शिक्षक, और बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम के प्रावधानों की (Balodabazar School License Cancelled)घोर अनदेखी की जा रही थी।
जिन स्कूलों पर गिरी गाज:
शाश्वत लिटिल स्टार स्कूल, सुहेला — मान्यता रद्द
शांति देवी लिटिल स्टार स्कूल, सुहेला
शांति देवी स्कूल, रावन
शांति देवी स्कूल, दतान
शांति देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सुहेला
क्या कहा गया आदेश में?
शैलेष वर्मा पर स्कूल परिसर में प्रवेश पर प्रतिबंध
संचालक व प्राचार्य को 1 सप्ताह में आवास हटाने का निर्देश
15 दिनों में न्यूनतम योग्यता वाले प्रशिक्षित शिक्षक नियुक्त (Balodabazar School License Cancelled)करें
मानकों में कमी दूर न करने पर मान्यता स्थगित करने की चेतावनी
प्रशासन का सख्त संदेश
बाल शिक्षा अधिनियम की अनदेखी करने वाले संस्थानों को अब कानूनी कार्रवाई और मान्यता समाप्ति के लिए तैयार रहना (Balodabazar School License Cancelled)होगा। प्रशासन ने यह भी साफ किया कि यह कार्रवाई बच्चों की सुरक्षा और शिक्षा गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है।