Balodabazar Illegal Liquor : अवैध शराब कारोबार पर नकेल कसने के लिए आबकारी विभाग और जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार सुबह बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान 69 बल्क लीटर अवैध महुआ शराब और 1320 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया गया। आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
कैसे हुई कार्रवाई?
सबरिया डेरा थाना गिधौरी क्षेत्र में तड़के 5 बजे दबिश दी गई।
18 वर्षीय आरोपी राजा गौड़ को महुआ शराब की फैक्ट्री का अवैध संचालन करते रंगे हाथ पकड़ा गया।
मौके से 56 लीटर अवैध शराब, 1000 किलो लाहन और नकद 1000 रुपये जब्त(Balodabazar Illegal Liquor) किए गए।
आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(B)(F)/34(2)/59(A) के तहत अजमानतीय अपराध दर्ज किया गया।
दूसरी कार्रवाई
इसी दौरान जोंक नदी किनारे की गई एक और कार्रवाई में 13 बल्क लीटर अवैध महुआ शराब और 320 किलो महुआ लाहन बरामद(Balodabazar Illegal Liquor) किया गया।
कौन-कौन थे टीम में?
इस संयुक्त अभियान में सहायक जिला आबकारी अधिकारी जलेश सिंह, आबकारी उपनिरीक्षक पी. माधव राव, जिला आबकारी स्टाफ और कसडोल पुलिस की टीम शामिल रही।