Site icon Navpradesh

नसबंदी कांड : डॉ. प्रमोद की जल्द गिरफ्तारी की मांग विधायक से

पुर्णिमा पाल के परिजनों को मुवावजे की राशि दिलाने गुमा के ग्रामीणों ने विधायक को दिया आवेदन, जल्द गिरफ्तारी न हुई तो ग्रामीण करेंगे जिला मुख्यालय का घेराव
नवप्रदेश संवाददाता
बलौदाबाजार। ग्राम पंचायत गुमा के 26 वर्षीय 4 बच्चो की माँ पूर्णिमा पाल की नसबन्दी के चलते हुई मौत के मुख्य आरोपी डॉक्टर प्रमोद तिवारी की गिरफ्तारी और पीडि़त परिवार को मुवावजा देने की मांग को लेकर गुमा के ग्रामीण क्षेत्रीय विधायक शकुंतला साहू से मिले और उनको ज्ञापन सौंपा और इस दौरान बताया ग्रामीणों ने विधायक को बताया की 20 मई को गुमा निवासी पूर्णिमा पाल की नसबंदी बलौदा बाजार के सरकारी नर्स डागेश्वरी यादव और पूर्व सीएमएचओ डॉक्टर प्रमोद तिवारी ने मिलकर नर्स के निजी आवास में बिना किसी सुविधा और सुरक्षा के अवैध तरीके से नसबंदी किया जिसके पस्चात उसकी हालत बिगड़ती गई और 24 मई को पूर्णिमा पाल की मृत्यु हो गई । जिसके बाद फरार नर्स डागेश्वरी को तो पुलिस पकड़ ली लेकिन बलौदा बाजार थाने से महज 20 मीटर दूरी में स्थित मुख्य आरोपी प्रमोद तिवारी के आवास होने बावजूद आज तक नइ पकड़ पाई ,वही आगे ग्रामीणों ने बताया कि 4 बच्चो की माँ पूर्णिमा पाल की मृत्यु पस्चात बच्चो का भविष्य अधर में हो गया है तथा मजदूर परिवार का होने के चलते उसके बच्चो के लालन पालन में बहुत परेशानी आ रही है अगर शासन जल्द से जल्द मुवावजा दिलवा देते तो उनके बच्चो की परवरिश बेहतर तरीके से कर पाते क्योकि उनके बच्चो में 2 बच्चे महज 3 माह के है जिसके चलते परिजनों को उनके लालन पालन में अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
साथ ही ग्रामीणों ने विधायक से कहा कि अगर प्रशासन जल्द से जल्द नसबंदी कांड के मुख्य आरोपी प्रमोद तिवारी को पकडऩे में सफल नही रही या उसे पकडऩे में जरा सी भी कोताही बरती गई तो गुमा के ग्रामीण जिला मुख्यालय का घेराव करेगी और उग्र आंदोलन करने मजबूर हो जाएगी , ग्रामीणों की बातों को सुनने पस्चात विधायक शकुंतला साहू ने कहा कि पूर्णिमा पाल के साथ न्याय होगा नसबंदी कांड के मुख्य आरोपी डॉक्टर प्रमोद तिवारी की गिरफ्तारी भी जल्द से जल्द होगी इसके लिए वे जिला कलेक्टर , एसपी और मुख्यमंत्री से इस संबंध में बात करेंगी ।
इन्होंने की शिकायत
डॉक्टर की गिरफ्तारी एंव उचित मुआवजा को लेकर शिकायत करने वालों में मुख्य रूप से कमलेश साहू (सरपंच ), भागवत साहू येमलाल साहू ,दसरू राम ध्रुव ,परमेश्वर , उमाशंकर सेन ,डीप चंद ,भैया राम , राजा राम यदु ,हरिदास ,झालू राम , गुमान पाल , नकुल ,चुरेन्द्र कुमार साहू , रजऊ यादव ,गोपाल यदु ,लखन ध्रुव , डोमार पाल ,दउवा यदु, जितेंद्र साहू , भागवत , रोम नाथ वर्मा ,कुमारी साहू , लोमीन साहू के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Exit mobile version