बलौदाबाजार/नवप्रदेश। बलौदाबाजार (balodabazaar) में सामूहिक दुष्कर्म (gang rape) का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पराली थानांतर्गत केसला गांव की दो सगी नाबालिग बहनों का गांव के ह 11 लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। पराली पुलिस ने इनमें से10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक की तलाश की जा रही है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक बलौदाबाजार (balodabazar) के केसला गांव का यह मामला करीब दो माह पहले का है। बताया जा रहा है कि दो माह पहले दोनों नाबालिग बहनें अपने किसी दोस्त से मिलने के लिए रात को निकली थी लेकिन वापस आते वक्त नापाक मंसूबे लेकर इनकी ताक में बैठे गांव के ही 11 लोगों ने इन्हें रोक लिया।
दोनों को खेत में लेकर गए और इनसे दुष्कर्म (gange rape) किया। लड़कियों ने इसकी सूचना सखी सेंटर को दी। जिसके बाद आरोपियों की धरपकड़ शुरू हुई। पुलिस सूत्रों ने नवप्रदेश को बताया कि फिलहाल सभी 11 लोगों को दुष्कर्म का आरोपी माना जा रहा है। पराली पुलिस मामले की जांच कर रही है। बाद में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।