बलौदाबाजार, नवप्रदेश। बलौदाबाजार से बेहद ही शर्मनाक खबर सामने आ रही है। जहां 76 वर्षीय बुजुर्ग और 47 साल के अधेड़ ने 13 वर्षीय बालिका को अपनी हवस का शिकार बनाया।
दोनों दरिंदों ने नाबालिग को 10 रूपए देने का लालच (BalodaBajar News) दिया। उसके बाद उसे अपने घर ले गए। लगातार 3 दिनों तक नाबालिग के साथ दुष्कर्म करते रहे। मामला पुलिस के पास जाते ही दोनों दरिंदों को गिरफ्तार (BalodaBajar News) कर लिया है।
कोतवाली टीआई यदुमणी सिदार के अनुसार आरोपी कुंजराम वर्मा (76 वर्ष) और रमेश वर्मा (47 वर्ष) ने पहले बच्ची को 10 रूपए देने का लालच दिया। फिर उसे अपने घर ले गए। जिसके बाद नाबालिग ने डरते हुए पड़ोसी और परिजनों से इसका जिक्र किया।
तो परिजनो ने इसकी शिकायत पुलिस के पास (BalodaBajar News) की। इसके बाद परिजनों की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने धारा 376 डी व पाक्सो एक्ट के मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।