Site icon Navpradesh

Balod News : रहस्यमयी ढंग से 58 भेड़ों की मौत, मुआवजे की मांग

Balod News: Mysterious death of 58 sheep, demand for compensation

Balod News

बालोद/नवप्रदेश। Balod News : बालोद जिले में रहस्यमयी ढंग से हो रही भेड़ों की मौतों से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। पिछले 15 दिनों में यहां 58 भेड़ों की मौत हो चुकी है, जिससे पशुपालकों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। वहीं पशुपालकों का कहना है कि भेड़ों को कीड़ों की दवा पिलाए जाने के बाद से ही उनकी मौत का सिलसिला जारी है। इधर पशु चिकित्स विभाग ने भेड़ों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

दरअसल बालोद जिले के भर्रीटोला गांव में भेड़ों की मौत का सिलसिला थमने (Balod News) का नाम नहीं ले रहा है। लगातार एक-एक कर वयस्क और बच्चे मिलाकर अब तक लगभग 58 भेड़ों की मौत हो चुकी है। पशुपालकों का कहना है कि भेड़ों के लिए पशु चिकित्सा विभाग की ओर से कृमि नाशक दवाई दी गई थी जिसे पिलाने पर भेड़ों की मौत हो रही है। इधर पशु विभाग की टीम भेड़ों की मौत का कारण जानने में जुट गई है। पोस्टमार्टम के लिए भेड़ों के शव को दुर्ग भेजा गया है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। 

पशु चिकित्सा विभाग ने किया इलाके का दौरा

भेड़ों की मौत की जानकारी मिलते ही पशु चिकित्सा विभाग ने इलाके का दौरा किया और मृत भेड़ों के सैंपल लिये। इसके अलावा टीम ने पशुपालकों से भी पूछताछ की। भेड़ों की मौत पशु चिकित्सा विभाग के लिए एक चुनौती बन गई है। 58 भेड़ों की मौत से पशुपालकों को 3 लाख रुपए का नुकसान हुआ है और उन्होंने प्रशासन (Balod News) से मुआवजे की मांग की है।

Exit mobile version