Balod expired glucose bottle : नर्स को कलेक्टर ने किया बर्खास्त
बालोद/नवप्रदेश। बालोद (balod expired glucose bottle) के कोविड अस्पताल में कोरोना मरीज के साथ चिकित्सकीय स्टाफ की लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया है। अस्पताल के ऑक्सीजन वार्ड में भर्ती तीन मरीजों को तीन माह पहले एक्सपायर हो चुकी ग्लूकोज की तीन बोतल चढ़ा दी गई। इसकी जानकारी मिलते ही कलेक्टर ने संविदा सेवा तैनात नर्स को बर्खास्त कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बालोद (balod expired glucose bottle) के कोविड अस्पताल में नर्स ने संक्रमितों को 500 एमएल की 4-4 बॉटल चढ़ा दी। इतने में ही एक संक्रमित की नजर बोतल पर पड़ी। एक्सपायरी ग्लूकोज चढ़ाने को लेकर हंगामा मचा और फिर ये कार्रवाई हुई।
ग्लूकोज की ये बोतलें जुलाई 2020 में ही एक्सपायर हो गई थीं। पूरे मामले पर मरीजों ने हंगामा मचाया, वीडियो फूटेज बनाकर वायरल किया, तो प्रशासन जागा। आनन फानन में नर्स को बर्खास्त कर दिया, लेकिन नर्स को बोतल देने वाले स्टोर कीपर पर कार्रवाई नहीं हुई। इस मामले में कलेक्टर ने जांच के आदेश दे दिए हैं। इसके अलावा अस्पताल की दवाइयों को चेक करने भी कहा है। बहरहाल इस मामले को गंभीर लापरवाही के रूप में देखा जा रहा है। कोरोना मरीजों के बेहतर इलाज के लिए इस प्रकार की लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त योग्य नहीं मानी जा सकती।