Site icon Navpradesh

बालोद में एक ही परिवार के 6 लोग नाले में बहे, फिर हुआ ये…

balod. district, single family, six persons, flew away, body recovered,

flew away

बालोद/नवप्रदेश। बालोद (balod district) जिले में एक ही परिवार (single family) के छह लोग (six persons) नाले में बह गए (flew away)। एक महिला का शव बरामद (body recovered) कर लिया गया है। गुरुवार तड़के तीन बजे यह हादसा माटरी और हितकसा गांव के बीच केरी गांव के नाले में वाहन चालक की लापरवाही से हुआ।

जिसकी वजह से बोलेरो कार में सवार 6 लोग तेज धार में बह गए(flew away)। हालांकि दो लोगों ने तैरकर जान बचा ली। लेकिन खबर लिखे जाने तक तीन लोग लापता (three missing) ही थे। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। मौके पर पहुेंचे बालोद एसपी एमएल कोटवानी ने मौके का जायजा लिया।

एसपी ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम द्वारा बहे लोगों की तलाश की जारी है। वहीं वाहन को रेस्क्यू टीम ने किनारे ला लिया है। भावेश्वरी बाई, नागेश (3), मुकुंद कुमार (52) का पता नहीं चल पाया है। मामले में पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।

Exit mobile version