Site icon Navpradesh

Baloch Liberation Army : जाफर एक्सप्रेस पर बीएलए का ‘ऑपरेशन दर्रा-ए-बोलन’…बंदूक की ज़ुबान में भेजा संदेश…पाकिस्तान की कहानी को किया बेनकाब…देखें Video…

बलूचिस्तान, 20 मई| Baloch Liberation Army : बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने एक बार फिर पाकिस्तान को उसकी ज़मीनी हकीकत से रूबरू कराया है। जाफर एक्सप्रेस के हाईजैक की घटना के दो महीने बाद, BLA की मीडिया शाखा “हक्कल” ने 35 मिनट का वीडियो जारी कर उस ऑपरेशन की सच्चाई दुनिया के सामने रख दी (Baloch Liberation Army )है, जिसे पाकिस्तान ने ‘आतंक’ करार दिया था।

ऑपरेशन दर्रा-ए-बोलन 2.0, इस नाम से दर्ज किए गए इस मिशन में BLA के लड़कों ने ट्रेन पर कब्ज़ा किया, पर पूरा वीडियो पाकिस्तान की सरकारी कहानी को पूरी तरह से झुठलाता है। इस ऑपरेशन को महज हिंसा के रूप में दिखाने की कोशिश करने वाले पाकिस्तानी दावे, वीडियो में दिखाए गए अनुशासित, रणनीतिक और मानवीय व्यवहार के सामने खोखले साबित होते हैं।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ट्रेन को निशाना बनाने से पहले महीनों की प्लानिंग, सैन्य प्रशिक्षण और रणनीतिक समझदारी से यह मिशन अंजाम दिया (Baloch Liberation Army)गया। सबसे अहम बात – महिलाओं, बच्चों और बुज़ुर्गों को सुरक्षित निकालते हुए BLA लड़ाकों की मानवीयता का प्रदर्शन, जो किसी भी हिंसक संगठन की छवि से मेल नहीं खाता।

वीडियो की शुरुआत एक BLA लड़ाके के मार्मिक बयान से होती है –“हमारे संघर्ष का वह पड़ाव आ गया है जहाँ बंदूक का जवाब बंदूक से देना जरूरी है। हमें अब ऐसे निर्णय लेने होंगे जो हमारी आज़ादी की नींव बनें।”

पाकिस्तान की तरफ से यह दावा किया गया था कि इस ऑपरेशन में विद्रोहियों को भारी नुकसान हुआ, लेकिन वीडियो में न तो ऐसा कोई दृश्य है और न ही कोई (Baloch Liberation Army)प्रमाण। उल्टा, BLA ने अपने मिशन की हर बारीकी को दिखाकर पाकिस्तान की सैन्य व्यवस्था को कठघरे में खड़ा कर दिया है।

इस वीडियो के ज़रिए BLA ने एक बार फिर अपनी स्वतंत्रता की माँग को वैश्विक मंच पर पहुंचाने की कोशिश की है — लेकिन इस बार बंदूक के साथ कैमरा भी उनका हथियार बना।

Exit mobile version