नवप्रदेश संवाददाता
बैकुंठपुर। कोरिया जिले के पटना थानांतर्गत ग्राम पंचायत खोंड के नाले में एक महिला की रेत में दफन लाश मिलने के मामले में पुलिस ने मामले की गुत्थी सुलझा ली है। आरोपी उसका पति ही निकला, वहीं पुलिस ने इस मामले में मृतक महिला के पति व उसकी पहली पत्नी को गिरप्तार कर इस मामले का खुलासा किया।
मिली जानकारी अनुसार गुरुवार की सुबह मवेशी चराने गए ग्रामीणों ने रेत के बाहर निकले शव देखा था सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा कार्यपालिक दण्डाधिकारी की मौजूदगी में पंचनामा पश्चात शव को बाहर निकाला गया। महिला की पहचान पंडोपारा निवासी के रूप में गई बताया जा रहा है कि मृतिका ने अपने जीजा से प्रेम विवाह किया था। संदेह के आधार पर पुलिस ने पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी पूछताछ के दौरान उसके पति पाण्डवपारा कॉलरी निवासी व कॉलरी कर्मचारी संतोष सिंह (38) ने बताया की करीब 10 साल पहले सामाजिक रीति-रिवाज के साथ शांतिबाई से विवाह हुआ था। वहीं करीब छह साल पहले पत्नी की बहन सोनमत उर्फ अंजू (22) से लव मैरिज किया था। वह दोनों को साथ में रखता था।जहा 21 अप्रैल को मृतिका सोनमत से किसी के द्वारा मोबाइल में बात करने को लेकर विवाद हुआ जहा विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने मृतका के सिर पर बैट से प्रहार कर दिया जिससे मृतिका की मौत घर पर ही हो गई जहा रात्रि 1 बजे के पश्चात मृतिका को मोटर साईकिल में बैठाकर पहली पत्नी के साथ लाकर खोड स्थित स्थानीय नाले में रेत में दबाने की बात स्वीकार की जहा पुलिस ने आरोपी के बताए अनुशार आरोपी के घर से बैट व घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल जप्त किया व इस मामले में आरोपी की पहली पत्नी को भी इस आरोप में सहयोगी होने के कारण आरोपी बनाया जहा इन्हें मिले सबूतों के आधार पर गिरप्तार कर घटना में प्रयुक्त बैट व मोटरसाइकिल जप्त कर कार्यवाही किया गया ।