नवप्रदेश संवाददाता
बैकुंठपुर। कोरिया जिले के पटना थानांतर्गत ग्राम पंचायत खोंड के नाले में एक महिला की रेत में दफन शव मिलने से सनसनी फैल गई गुरुवार की सुबह मवेशी चराने गए ग्रामीणों ने रेत के बाहर निकले 2 हाथ देखा तो उनके होश उड़ गए।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा कार्यपालिक दण्डाधिकारी की मौजूदगी में पंचनामा पश्चात शव को बाहर निकाला गया। महिला की पहचान कर ली गई। बताया जा रहा है कि मृतिका ने अपने जीजा से प्रेम विवाह किया था। संदेह के आधार पर पुलिस पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
मिली जानकारी अनुशार पाण्डवपारा कॉलरी निवासी व कॉलरी कर्मचारी संतोष सिंह (38) की करीब 10 साल पहले सामाजिक रीति-रिवाज के साथ शांतिबाई से विवाह हुआ था। वहीं करीब छह साल पहले पत्नी की बहन सोनमत उर्फ अंजू (22) से लव मैरिज किया था। वह दोनों को साथ में रखता था। जहा पहली पत्नी की दो बच्चे और दूसरी पत्नी का एक बच्चा है। गुरुवार की सुबह मवेशी चराने वाले कुछ ग्रामीणों को ग्राम पंचायत खोड़ जंगल में स्थित भावना नाला के रेत में दूसरी पत्नी अंजू का शव दफन मिला। यह देख वे थाने पहुंचे और पुलिस सहायता केंद्र पाण्डवपारा को सूचना दी जहा सूचना मिलते ही पुलिस सहायता केंद्र पंडोपारा व पुलिस थाना पटना की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने देखा कि महिला का शरीर रेत में दबा हुआ है और दोनों हाथ बाहर निकले हुए हैं। वहीं बाडी के कुछ हिस्से को जंगली जानवरों ने नोच डाला था।
इसके बाद कार्यपालिक दण्डाधिकारी की मौजूदगी में शव का पंचनामा बनाकर बाहर निकाला गया और मौके पर ही पीएम कराया गया। पटना पुलिस ने महिला की हत्या की आशंका को लेकर पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है।
महिला का शव क्षत-विक्षत, घटनास्थल पर ही पीएम कराया
पटना थाना प्रभारी रविंद्र कुमार अंनत के नेतृत्व में स्नीफर डॉग को घटना स्थल पर छोड़कर आरोपी की तलाश के लिए सुराग खोजने का प्रयास किया गया। हालांकि मृतका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।वहीं महिला का शव क्षत-विक्षत होने के कारण घटना स्थल पर ही पीएम कराया गया है। वही पुलिस इस मामले में पी एम रिपोर्ट आने व जाच के पस्चात ही इस मामले की खुलासा करने की बात कह रही हैं।