Site icon Navpradesh

गौठान कार्य में लापरवाही पर होगी कड़ी कार्रवाही : प्रजापति

एसडीओ व तकनीकी सहायक बैकुण्ठपुर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी
नवप्रदेश संवाददाता
बैकुण्ठपुर। जिले के सभी 45 गौठान केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का आंकलन किया जाएगा। किसी भी स्तर पर कोई भी लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उक्ताशय के विचार जिला पंचायत कोरिया की मुख्यकार्यपालन अधिकारी तूलिका प्रजापति ने नरवा गरूवा,घुरूवा बारी के तहत बन रहे गौठान के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान व्यक्त किए। जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि जिला कार्यक्रम समन्वयक महात्मा गांधी नरेगा व कलेक्टर कोरिया डोमन सिंह ने इसे प्राथमिकता के क्रम में रखा है, अत: सभी अधिकारी पूरी जिम्मेदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें व यह अभियान प्रदेश सरकार की सर्वाधिक महत्वपूर्ण योजनाओं में शामिल है। इसलिए गंभीरता के साथ प्रत्येक कार्य को समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराएं। मंगलवार को समय सीमा की बैठक के बाद जिला पंचायत की मुख्यकार्यपालन अधिकारी ने जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के तीन गौठानों का निरीक्षण कर कार्यों की प्रगति का जायजा लिया।
आकस्मिक भ्रमण के दौरान सबसे पहले ग्राम पंचायत सोरगा में गौठान का निरीक्षण किया जहा पौधों के लगाए जाने के लिए गड्ढे और उनके रखरखाव के लिए बनाए जाने वाले सुरक्षा इंतजाम पर अधिकारियों से चर्चा की। सीपीटी के साथ लगे हिस्से पर ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण कराए जाने के निर्देश जारी करते हुए उन्होने बांस से सुरक्षा घेरा बनाए जाने को कहा। यहां चल रहे कार्य के साथ उन्होने लगी हुई चारागाह की निर्धारित भूमि पर कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा नेपियर ग्रास लगाए जा रहे कार्य का भी अवलोकन किया। कार्य की धीमी गति पर उन्होने प्रभारी तकनीकी सहायक को फटकार लगाते हुए घुरूवा के लिए लगाए गए सभी वर्मी बेड एक कोने में लगाकर उनपर छाया की पर्याप्त व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। वही ग्राम कटकोना में बन रहे गौठान कार्य में सही तरीके से सीपीटी और अन्य कार्य न होने के कारण उन्होने कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर रमोद चौधरी अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा बैकुण्ठपुर तथा गौठान के प्रभारी तकनीकी सहायक को कड़ी फटकार लगाते हुए, उन्हे कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए। जिसके पश्चात ग्राम पंचायत नरकेली के निर्माणाधीन गेज नदी के किनारे बन रहे गौठान केंद्र की प्रगति को और तेज करने के निर्देश देते हुए शेड का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

Exit mobile version