Bagi Shinde : फडणवीस-शिंदे राजभवन रवाना, सरकार बनाने का पेश करेंगे दावा…पढ़ें

Bagi Shinde
मुंबई/नवप्रदेश। Bagi Shinde : महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच बुधवार देर रात उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने मंगलवार देर रात ठाकरे को बहुमत परीक्षण के निर्देश दिए थे।

शिवसेना ने इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी। लेकिन कोर्ट से राहत नहीं मिली, तो उद्धव ने फेसबुक लाइव पर आकर त्यागपत्र की घोषणा कर दी।
वहीं आज देवेंद्र फडणवीस के आवास (Bagi Shinde) पर भाजपा कोर कमेटी की बैठक होगी। इस बैठक में आगे की रणनीति पर फैसला लिया जाएगा। इसके लिए फडणवीस-शिंदे राजभवन रवाना हो गए। जहां आज वेसरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।