Site icon Navpradesh

Badaun Double Murder: 2 बच्चों की निर्मम हत्या, आरोपी साजिद ने भी पीया खून! चौंकाने वाली घटना…

Badaun Double Murder: Brutal murder of 2 children, accused Sajid also drank blood! shocking incident

badaun double murder

-ऐसे हुई पूरी वारदात, हत्या के बाद वहीं खड़ा था जावेद…!

बदायूँ। badaun double murder: उत्तर प्रदेश के बदायूँ से डबल मर्डर की दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। इस हत्याकांड के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है। घटना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है। दो बच्चों की हत्या करने वाले आरोपी साजिद को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। इसके बाद परेशान मां ने कहा कि पुलिस जल्द से जल्द दूसरे आरोपी जावेद का भी एनकाउंटर करे, तभी मुझे न्याय मिलेगा।

साजिद ने 11 और 9 साल के बच्चों की बेरहमी (badaun double murder) से हत्या कर दी। इसके बाद इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है। कुछ मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक पीडि़त परिवार ने पूरी घटना को जादू-टोना से जोड़ा है। इतना ही नहीं साजिद ने बच्चों की हत्या कर उनका खून भी पी लिया है। साजिद पर यह भी आरोप है कि उसने बच्चों के मुंह में मांस के टुकड़े ठूंसे थे। पुलिस आरोपों की जांच कर रही है।

साजिद के 5 बच्चों की जन्म के समय ही हो गई थी मौत

इलाके में चर्चा है कि इस दोहरे हत्याकांड (badaun double murder) के पीछे कोई जादू-टोना हो सकता है। आरोपी साजिद ने एक बार संगीता को बताया था कि उसके पांच बच्चे जन्म के समय ही मर गए और कोई भी जीवित नहीं बचा। अब पत्नी को जिला महिला अस्पताल में दोबारा प्रसव पीड़ा हो रही है।

इसके लिए उसने संगीत से पांच हजार रुपये उधार लिये थे। उसने छत पर जाकर बच्चों की हत्या कर दी। अहम बात यह है कि कुछ लोग कह रहे हैं कि इस घटना के पीछे पुरानी दुश्मनी भी हो सकती है। लेकिन इस दोहरे हत्याकांड की असली वजह क्या है? पुलिस अभी तक इसका पता नहीं लगा पाई है।

ऐसे हुई पूरी वारदात, हत्या के बाद वहीं खड़ा था जावेद

इस संबंध में स्थानीय लोगों के दावे के मुताबिक आरोपी जावेद दोनों बच्चों की हत्या (badaun double murder) के बाद वहीं खड़ा था। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि मंडी चौकी के पास एक नई बाबा कॉलोनी विकसित हुई है। इस कॉलोनी में पानी की टंकी बनाने वाले ठेकेदार विनोद कुमार अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनके तीन बच्चे हैं। उसकी पत्नी ब्यूटी पार्लर में काम करती है। उनकी पत्नी संगीता के मुताबिक पास में सैलून चलाने वाले आरोपी साजिद और जावेद उनके घर आए।

आरोपी ने सबसे पहले संगीत से 45 रुपए का सामान खरीदा। इसके बाद उसने पत्नी के इलाज के लिए 5 हजार रुपये लिए। इसी समय संगीत ने आरोपी साजिद को चाय दी, आरोपी चाय पीने लगा। इस वक्त दूसरा आरोपी जावेद बाहर बैठा हुआ था। चाय लेने के बाद आरोपी साजिद घर की तीसरी मंजिल पर पहुंचा और वहां उसने विनोद के दोनों बेटों पर चाकू और उस्तरे से हमला कर दिया।

Exit mobile version