Site icon Navpradesh

Constipation : कब्ज होने के मूल कारण, घरेलू उपायों से ऐसे करें दूर

Bad food habits, Constipation, main reason,

Constipation

पानी कम मात्रा में पीना, आहार में अचानक परिवर्तन, भोजन सम्बन्धी बुरी आदतें, (Bad food habits) गरिष्ठ भोजन करना कब्ज (Constipation) के मुख्य कारण (main reason) हैं। कब्ज में मल सख्त या गांठदार हो जाता है। मल त्यागने में कठिनाई होती है

कब्ज दूर करने का उपचार

रात्रि में सोने से पूर्व चार-पांच मुनक्का, दो अन्जीर तथा दो सूखा आलू बुखारा अच्छी प्रकार से धोकर कांच के बर्तन में भिगों दें। प्रात:काल उठकर हाथ साबुन से धोकर साफ करें और इन्हें पानी निकालकर पानी पी लें। इससे शरीर का रक्त संचार तेज होगा।

अंगूर और पपीता भी कब्जनाशक है

उपचार किया जा सकता है। कब्ज दूर करने के लिए अमलतास की पकी हुई फलियों के 50 ग्राम गूदे को रात भर के लिए पानी में भिगों दें। प्रात:काल गूदे को मसलकर छानें और पी लें। इससे भी पेट साफ रहता है।

दूध पीयें

यादि सम्भव हो तो सब्जियां भाप में पकाएं। यदि सीधी आंच पर पकानी हो तो सब्जी में पानी कम डालें और नरम होते ही आंच से उतार लें। हो सके तो सब्जी प्रशेर कुकर में बनाएं। यह उपाय इंटरनेट के माध्यम से संकलित हैं कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श करके ही उपाय करें।

Exit mobile version