Site icon Navpradesh

कमर में दर्द से छुटकारा दिलाएंगे ये घरेलू उपाय, बस करना होगा ये…

back pain, remove Adopt, Home remedy, will provide relief,

back pain

कमर दर्द (back pain) को दूर करने अपनाए (remove Adopt)ये घरेलू उपाय मिलेगी (Home remedy will provide relief) राहत। इस परेशानी से वर्तमान समय में छोटे, बड़े व बुजुर्गों को अक्सर इस परेशानी से गुजरना पड़ता है। लेकिन आज के युवा जो ऑफिस वर्क करते है उनके लिए ये समस्या नई उभर कर आई है। इसे जानते है कैसे दूर करे घरेलू उपायों से…

लहसुन कल्क

लहसुन छीलकर उसे मट्ठा में डालकर रख दें। सुबह लहसुन को पीसकर उसमें काला नमक, अज भुनी हींग, सेंधा नमक, सोंठ, मिर्च पीपरी, जीरा समान म एरण्ड मूल के क्वाथ से सेवन करने पर कटिशूल नष्ट है।

वप्तरि गुग्गुल

एरण्ड तेल, शुद्ध गुग्गुल, शुद्ध गंधक, बई बहेड़ा, आंवला सभी समान मात्रा में लेकर कूट-पीसक गंधक और त्रिफला का बारीक चूर्ण मिलाकर एक-एक म गोलियां बनाकर रखें। तीव्र कटिशूल होने पर दो गोल बीज और सोंठ डालकर पकाए दूध सेवन से बात दि उत्पन्न शूल नष्ट होते हैं।

अश्वगंधा चूर्ण-

एक ग्राम, पीपल के फल का चूर्ण . हिजन का गोंद। ग्राम लेकर थोड़ी-सी सोंठ डालकर ध में उबालकर सुबह-शाम पीने से कटिशूल नष्ट है।

शूलराज लौह

एक ग्राम की मात्रा को त्रिफला के क्वाथ में मधु मिलाकर सेवन करने से वात, पित्त, कफ विकृति से उत्पन्न पाश्र्व, कुक्षि व हृदयशूल नष्ट होते हैं।

back pain

लौह भस्म 2 ग्राम, समीर पन्नग रस 5 ग्राम, कैशोर गुग्गल 250 ग्राम, कपर्द भस्म 10 ग्राम लेकर पुनर्नवादि क्वाथ के साथ खूब अच्छी तरह घोटकर गोलियां बनाकर रखें। दो गोली सुबह दो गोली शाम को गाय के दूध साथ सेवन करने पर कटिशूल का निवारण होता है –

सुबह-शाम पंजों के बल चलते हुए हल्का व्यायाम करें

मोटापा न बढऩे दें

सोंठ और एरंड मूल का क्वाथ बनाकर उसमें पिसी हुई हींग और काला नमक डालकर पीने से कमर दर्द का शमन होता है।

https://www.youtube.com/watch?v=JNijtozIR5E&t=472s
navpradesh tv
Exit mobile version