Navpradesh

जहर खाने से युवक गंभीर अस्पताल में इलाज जारी

नवप्रदेश संवाददाता
बचेली। गमावाड़ा निवासी आदिवासी युवक कुमा 44 वर्षीय पिता कोया द्वारा किसी कारण से कीटनाशक का सेवन किया गया था जहां उसे गंभीर हालत में बचेली अपोलो अस्पताल लाया गया डाक्टरों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत ही मरीज का इलाज करके ज़हर निकाल लिया डाक्टरों के मुताबिक युवक की स्थिति अभी फिलहाल खतरे से बाहर है अभी भी युवक के शरीर मे जहर की थोड़ी मात्रा है 72 घण्टे शरीर से निकलने में लग जाते है फिलहाल मरीज बात करने की स्थिति में नही है। विशेषज्ञ डॉक्टरों के अभाव में भी डाक्टरों की कोशिश काबिले तारीफ है।

Exit mobile version