Site icon Navpradesh

जायका रेस्टोरेंट होनहार छात्रों को कर रहा सम्मानित

नवप्रदेश संवाददाता
बचेली। किरंन्दुल 10वीं 12वीं सीबीएसई/ सिजीबीएससी बोर्ड की परीक्षाओं में किरंदुल-बचेली के छात्र-छात्राओं को उनके अच्छे अंक प्राप्त करने एवं उन्हें सम्मानित करने हेतु जायका रेस्टोरेंट किरंन्दुल ने एक अनोखी पहल की है। जिसके तहत 80त्न से अधिक अंक प्राप्त करने वाले बचेली-किरन्दुल के छात्र-छात्राओं के लिए 18 मई शनिवार को ज़ायक़ा रेस्टोरेंट किरंदुल में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें इन होनहार बच्चों को सम्मानित करने एवं उनके लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई है। जायका रेस्टोरेंट की इस पहल की पूरे नगर में सराहना की जा रही है। जायका रेस्टोरेंट ने सभी नगर वासियो से अपील की है की इन होनहार छात्र – छात्राओं को पहचान कर के रेस्टोरेंट के संचालक को इसकी सूचना देवे। जिससे होनहार बच्चे अधिक संख्या में इस आयोजन में शामिल हो सके।

WhatsAppFacebookPrintShare
Exit mobile version