Site icon Navpradesh

B Tech Engineer Turned Thief : इंजिनियर राहुल बन गया शातिर दोपहिया वाहन चोर, 40 चोरी की बाइक बरामद

B Tech Engineer Turned Thief :

B Tech Engineer Turned Thief :

0 इंजिनियर की नौकरी छोड़कर चोरी की बाइक से ऑफलाइन रेपिडो सर्विस

0 एसएसपी बोले चोरी की 40 बाइक की कीमत लगभग 15,00,000/- रूपये

रायपुर/नवप्रदेश। B Tech Engineer Turned Thief : रायपुर के अलग – अलग स्थानों से 03 दर्जन से अधिक दोपहिया वाहन चोरी करने वाला शातिर दोपहिया वाहन चोर (बी.टेक.) डिग्रीधारी आरोपी राहुल वर्मा को राजधानी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने चोरी की वारदात को अलग – अलग थाना क्षेत्रों के अलग – अलग स्थानों में अंजाम दिया है। जिसकी कुल 40 नग दोपहिया वाहन कीमत करीब 15 लाख रूपये है।

मुखबिर से मिली सुचना के बाद B Tech Engineer Turned Thief : वाहन चोरी के अज्ञात आरोपियों को पकड़ने हेतु एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की एक विशेष टीम का किया गया है गठन। बताते हैं कि बड़े ही शातिर व प्रोफेशनल तरीके से वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। आरोपी किया है बी.टेक की पढ़ाई। आरोपी पूर्व में इंजीनियर की नौकरी कर चुका।

एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि आरोपी वाहन को एक स्थान से चोरी कर दूसरे स्थान पर जाकर चोरी की पहली वाहन को उसी स्थान पर छोड़कर दूसरे स्थान में खड़े दोपहिया वाहन को ले जाता था चोरी कर। आरोपी ऑफलाईन रेपिडो में चोरी की दोपहिया वाहनों का उपयोग कर सवारियों को लाने ले-जाने का करता था काम। आरोपी की निशानदेही पर कब्जे से अलग-अलग स्थानों से कुल 40 नग दोपहिया वाहन किया गया है जप्त। चोरी की दोपहिया वाहनों की कुल कीमत है लगभग 15,00,000/- रूपये।

आरोपी के विरूद्ध चोरी के 16 नग दोपहिया वाहनों में थाना सिविल लाईन, आजाद चौक, न्यू राजेन्द्र नगर, देवेन्द्र नगर, खम्हारडीह, कोतवाली, सरस्वती नगर, पण्डरी तथा थाना जी.आर.पी रायपुर में है धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध। आरोपी से जप्त शेष 24 नग दोपहिया वाहनों में आरोपी के विरूद्ध पृथक से धारा 41(1+4)जा.फौ./379 भादवि. का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।

Exit mobile version