नई दिल्ली, 24 जून। B Praak Comment On Diljit : पंजाबी सिनेमा की चर्चित हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘सरदार जी 3’ के ट्रेलर के साथ शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की मौजूदगी से जहां दर्शकों का एक वर्ग नाराज है, वहीं अब सिंगर बी प्राक की एक इंस्टाग्राम स्टोरी ने इस पूरे मामले में नई हलचल पैदा कर दी है।
बी प्राक का पोस्ट: इशारा किस ओर?
बी प्राक ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा:
“कई आर्टिस्ट अपना जमीर ही बेच चुके हैं। फिटे मुंह तिहाड़े।” उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई कि उनका इशारा दिलजीत दोसांझ की ओर (B Praak Comment On Diljit)है। नेटिज़न्स का मानना है कि बी प्राक ने हानिया आमिर को फिल्म में रखने और दिलजीत की चुप्पी को लेकर अप्रत्यक्ष रूप से नाराजगी जताई है।
‘सरदार जी 3′ से क्यों मचा हंगामा?
ट्रेलर में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की मौजूदगी से दर्शकों का एक बड़ा वर्ग भड़का।
FWICE और AICWA जैसी फिल्म इंडस्ट्री की यूनियनें भी विरोध में उतरीं।
ट्रेलर के रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर #BoycottDiljit और #BoycottSardaarji3 ट्रेंड करने (B Praak Comment On Diljit)लगा।
कई लोगों ने दिलजीत को “देशविरोधी” बताते हुए उनकी फिल्मों और कॉन्सर्ट्स पर प्रतिबंध की मांग की।
27 जून को विदेशों में रिलीज
‘सरदार जी 3’ भारत में नहीं, बल्कि 27 जून को इंटरनेशनल सिनेमाघरों में रिलीज की जा रही है। फिल्म में दिलजीत दोसांझ, नीरू बाजवा और हानिया आमिर प्रमुख भूमिकाओं में हैं। विरोधियों का कहना है कि फिल्म की विदेश में रिलीज करके भारतीय सेंसरशिप और भावना दोनों को दरकिनार किया जा रहा है।