राजनांदगांव, 9 जुलाई| B.Ed Student Accident : 28 साल की त्रिलोका यादव शिक्षक बनकर घर का सहारा बनना चाहती थी। बीएड की परीक्षा देने निकली थी, लेकिन एक गलत दिशा से आ रही बस ने उसके सारे सपने रौंद दिए।
मंगलवार सुबह 8:30 बजे राजनांदगांव के रामकृष्ण नगर तिराहे पर बुढ़ानछापर गांव की त्रिलोका यादव को उस वक्त जान गंवानी पड़ी, जब वह अपने भतीजे के साथ बाइक से परीक्षा केंद्र जा रही थी। ग्रीन सिग्नल के बावजूद, सामने से उल्टी दिशा में आ रही स्कूल बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
त्रिलोका बस के पिछले चक्के की चपेट में आ गई, जिससे उसे सिर में गंभीर चोटें आईं। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाइक चला रहे भतीजे लोकनाथ यादव को हल्की चोटें आई हैं। बस को जब्त कर लिया गया है और चालक को गिरफ्तार किया गया (B.Ed Student Accident)है। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह के अनुसार बस पूरी तरह से नियम तोड़ते हुए गलत दिशा से आ रही थी।
मां-बाप का सहारा बनना चाहती थी त्रिलोका
त्रिलोका यादव के भाई बाहर रहते हैं और बहनों की शादी हो चुकी (B.Ed Student Accident)है। वह अपने बूढ़े मां-बाप के साथ रहती थी। शिक्षक बनने का सपना सिर्फ उसका नहीं था, उसके माता-पिता का सहारा बनने की उम्मीद भी थी। लेकिन एक लापरवाह चालक की ग़लती ने एक पूरा परिवार उजाड़ दिया।