Site icon Navpradesh

B.Ed Admission 2025 Chhattisgarh : बीएड, डीएलएड, बीए-बीएड और बीएससी-बीएड पाठ्यक्रमों हेतु ऑनलाइन आवंटन सूची जारी…

B.Ed Admission 2025 Chhattisgarh

B.Ed Admission 2025 Chhattisgarh

प्रथम चरण की पहली सूची 11 सितम्बर को जारी होगी, विकल्प फार्म भरने की अंतिम तिथि 4 सितम्बर

B.Ed Admission 2025 Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में बी.एड. (B.Ed), डी.एल.एड. (D.El.Ed.), बी.ए.-बीएड. (BA-B.Ed.) और बीएससी-बीएड. (B.Sc.-B.Ed.) पाठ्यक्रम 2025 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवंटन सूची जारी कर दी गई है। उम्मीदवार SCERT की आधिकारिक वेबसाइट www.scert.cg.gov.in पर जाकर काउंसलिंग प्रक्रिया शुल्क का भुगतान कर ऑनलाइन विकल्प फार्म भर सकते हैं।

सीट आवंटन का आधार

बी.एड. और डी.एल.एड. में प्रवेश व्यापम द्वारा आयोजित प्री-एंट्रेंस परीक्षा 2025 के प्राप्तांकों के आधार पर होगा।

बी.ए.-बीएड. और बीएससी-बीएड. में प्रवेश 10+2 अंकों के आधार पर किया जाएगा।

ऑनलाइन विकल्प फार्म भरने की तिथि

29 अगस्त से 4 सितम्बर 2025 तक उम्मीदवार ऑनलाइन विकल्प फार्म(B.Ed Admission 2025 Chhattisgarh) जमा कर सकेंगे।

प्रथम चरण (पहली लिस्ट)

पहली सूची : 11 सितम्बर 2025

दावा-आपत्ति : 9 से 10 सितम्बर

प्रवेश की अंतिम तिथि : 11 से 15 सितम्बर

दूसरी सूची : 18 सितम्बर, प्रवेश 18-22 सितम्बर

तीसरी सूची : 25 सितम्बर, प्रवेश 25-29 सितम्बर

द्वितीय चरण (अक्टूबर शेड्यूल)

पहली सूची : 13 अक्टूबर

दूसरी सूची : 24 अक्टूबर

तीसरी सूची : 31 अक्टूबर

सभी प्रवेश की अंतिम समय सीमा शाम 5 बजे तक होगी। 5:30 बजे के बाद ऑनलाइन(B.Ed Admission 2025 Chhattisgarh) अपडेट बंद कर दिया जाएगा।

महत्वपूर्ण जानकारी

रिक्त सीटों की स्थिति प्रत्येक चरण के बाद वेबसाइट पर जारी की जाएगी।

ईमेल से दावा-आपत्ति भेजें :  cgscert.helpdesk@gmail.com

हेल्पडेस्क नंबर : 7470470609 (कार्यालयीन समय में)

Exit mobile version