आयुष विभाग द्वारा संचालित स्पेशलिटी क्लिनिक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बिल्हा बिलासपुर में पदस्थ औषधालय सेवक कृष्ण कुमार वर्मा को विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत निलंबित (Ayurveda Dispensary News) कर दिया गया है। यह कार्रवाई कार्यस्थल से लंबे समय तक बिना अनुमति अनुपस्थित रहने के आरोप में की गई है।
जिला आयुष अधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार, औषधालय सेवक की अनुपस्थिति से शासकीय कार्यों और मरीजों को मिलने वाली सेवाओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था। प्राथमिक जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद निलंबन की कार्रवाई की गई। विभाग ने स्पष्ट किया है कि शासकीय सेवकों से कार्य में अनुशासन और नियमित उपस्थिति अपेक्षित है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।
निलंबन अवधि के दौरान कृष्ण कुमार वर्मा का मुख्यालय आयुर्वेद औषधालय, जेवरा निर्धारित किया गया है। इस अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। विभागीय स्तर पर आगे की जांच एवं आवश्यक कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी।

