Site icon Navpradesh

Ayodhya : राम मंदिर भूमिपूजन से पहले पुजारी व सुरक्षा में लगे 16 जवान संक्रमित

ayodhya, ram temple, priest, jawan, corona infected, navpradesh,

ayodhya, ram temple, priest and jawan corona ifected

अयोध्या/ए.। अयोध्या (ayodhya) में राम मंदिर (ram temple) के 5 अगस्त को होने जा रहे शिलान्यास व भूमिपूजन के पहले मंदिर के पुजारी (priest) और सुरक्षा में तैनात 16 जवान (jawan) कोरोना संक्रमित (corona infected) पाए गए हैं।

मंदिर (ram temple) के पुजारी (priest) पुजारी प्रदीप दास और सुरक्षा में तैनात 16 जवानों (jawan) की कोरोना (corona) रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जवानों इनमें फायर ब्रिगेड के सिपाही, पीएसी और पुलिस जवान शामिल हैं। अब इस बात की जांच हो रही है कि इनके संपर्क में और कौन-कौन लोग आए थे। ऐसे लोगों को क्ववारंटाइन किया जा सकता है।

उल्लेखनीय है कि 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर का भूमि पूजन और शिलान्यास करने अयोध्या (ayodhya) पहुंच रहे हैं। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, लाल कृष्ण आडवाणी, संघ प्रमुख मोहन भागवन जैसी प्रमुख हस्तियां भी योरहेंगी।

मुख्य पुजारी की भी होगी जांच

कोरोना संक्रमित पाए गए पुजारी प्रदीप दास राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के सहायक हैं। सत्येंद्र दास के साथ चार अन्य पुजारी राम लला की सेवा करते हैं। लिहाजा अब प्रशासन ने तय किया है कि मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास और तीन अन्य पुजारी का भी कोरोना टेस्ट काराया जाएगा। अभी प्रदीप दास को होम क्वारनटाइन कर दिया गया है। कोरोना संक्रमित 16 पुलिसकमियों को भी क्वारनटाइन किया गया है।

प्रशासन के सामने चुनौती

16 जवानों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद पुलिस प्रशासन सकते में हैं। मंदिर की सुरक्षा में लगभग ढाई हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं। ऐसे में प्रशासन के सामने सबसे बढ़ी चुनौती है कि पांच अगस्त के पहले सबकी जांच करवा लें।

Exit mobile version