नई दिल्ली। अयोध्या (Ayodhya) में राम जन्मभूमि (Ram janmabhoomi) औैर बाबरी मस्जिद (Babri Masjid) जमीन विवाद (Land dispute) में आज सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने फैसला सुरक्षित (Judgment safe) रख लिया है। मुस्लिम पक्ष के वकिल राजीव धवन ने मोल्डिंग ऑफ रिलीफ पर सुनवाई पूरी करने के साथ मुख्य न्यायाधीश ने गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ में सुनवाई पूरी हुई है और फैसला सुरक्षित रख लिया।
इससे पहले हिन्दू पक्ष के वकिल सीएस वैद्यनाथ, रंजीत कुमार और सुशील जैन ने अपनी दलीलें पूरी की। उसके बाद धवन ने अपनी दलीलें पेश की। अयोध्या (Ayodhya) मामले की सुनवाई पिछले 40 दिनों से लगातार जारी थी। इस मामले की प्रक्रिया लंबी समय तक चली जो इतिहास में दूसरी सबसे लंबी सुनवाई है। आज सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) में अंतिम दिन हुए फैसले को सुरक्षित रख लिया है।