Average Rain CG : बलरामपुर भीगा, बेमेतरा प्यासा…छत्तीसगढ़ के मानसून की उलटी चाल…

Average Rain CG : बलरामपुर भीगा, बेमेतरा प्यासा…छत्तीसगढ़ के मानसून की उलटी चाल…

Average Rain CG

Average Rain CG

छत्तीसगढ़ में औसतन 614.7 मि.मी. बारिश दर्ज, बलरामपुर सबसे आगे तो बेमेतरा में अब भी इंतजार। खरीफ फसलों की उम्मीदें टिकी हैं आसमान पर, विभाग अलर्ट तो किसान सावधान।

Average Rain CG : छत्तीसगढ़ में मानसून ने इस बार कुछ जिलों में मेहरबानी दिखाई तो कुछ जिलों को अब भी बादलों की बाट जोहनी पड़ रही है। 1 जून से अब तक राज्य में औसतन 614.7 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है, जो कृषि सीजन के लिहाज से संतोषजनक मानी जा रही है, लेकिन क्षेत्रीय असंतुलन अब भी चिंता का विषय बना हुआ है।

सबसे ज्यादा बारिश:

बलरामपुर जिला प्रदेश में सबसे ज्यादा पानी से सराबोर है। अब तक 941.1 मि.मी. बारिश दर्ज की जा चुकी है, जिससे खेतों में भरपूर नमी बनी हुई है और किसान खेती को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं।

सबसे कम बारिश:

वहीं बेमेतरा जिला बारिश(Average Rain CG) के मामले में सबसे पीछे रह गया है। यहां अब तक सिर्फ 318.0 मि.मी. वर्षा हुई है, जिसके कारण किसान सिंचाई पर निर्भर हैं और खेतों में नमी की कमी स्पष्ट देखी जा रही है।

जिलेवार वर्षा स्थिति (1 जून से 31 जुलाई 2025 तक):

संभागजिलावर्षा (मि.मी.)
सरगुजाबलरामपुर941.1
दुर्गबेमेतरा318.0
बिलासपुरजांजगीर-चांपा837.2
बस्तरबीजापुर791.4
राजनांदगांवमोहला-मानपुर775.9
रायगढ़रायगढ़765.2
सूरजपुरसूरजपुर758.9
बस्तरबस्तर713.8
सक्तीसक्ती709.4
जशपुरजशपुर704.0

किसानों की नजरें अब अगस्त की बारिश पर टिकीं

राज्य में अब तक की वर्षा खरीफ फसलों के लिए जीवनदायी साबित हो रही है, लेकिन बेमेतरा, गरियाबंद, सुकमा जैसे जिलों में हालात संतुलन से बाहर हैं। कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि अगस्त का पहला पखवाड़ा मानसून के लिहाज से निर्णायक होगा, खासकर उन जिलों में जहां अभी भी मिट्टी में पर्याप्त नमी नहीं है।

प्रशासन और विभाग अलर्ट मोड में

राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बाढ़ नियंत्रण कक्ष के माध्यम से निगरानी तेज कर दी गई है। मौसम विभाग(Average Rain CG) ने आने वाले दिनों में कुछ क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा की संभावना जताई है। प्रशासन ने संभावित बाढ़ व सूखे की स्थिति से निपटने के लिए जिलों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed