Site icon Navpradesh

अगस्त माह मेंं भी गिरी कारों की बिक्री, मारुती का सेल 33 फीसदी घटा

automobile sector, slump, continues, car, manufacturing, companies, sell,

automobile

नई दिल्ली/नवप्रदेश। देश के ऑटोमोबाइल सेक्टर (automobile sector) में गिरावट (slump) का दौर बदस्तूर जारी (continues) है। अगस्त माह में भी मारुति सुजूकी इंडिया सहित सभी प्रमुख कार (car) निर्माता (manufacturing) व अन्य वाहन निर्माता कंपनियों (companies) की बिक्री (sell) में भारी गिरावट दर्ज की गई है।

मारुति सुजूकी इंडिया की बिक्री (sell) अगस्त महीने में 32.7 प्रतिशत घटकर 1,06,413 इकाई रह गई। इससे पिछले साल के समान महीने में कंपनी की बिक्री 1,58,189 इकाई रही थी। वहीं होंडा कार्स इंडिया और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अपने सेल में क्रमश: 51 व 21 प्रतिशत की गिरावट की सूचना दी है। घरेलू क्षेत्र की प्रमुख वाहन कंपनी टाटा मोटर्स के यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री अगस्त में 58 प्रतिशत तक लुढ़क गई। कंपनी ने 7,316 वाहनों की बिक्री की। जबकि पिछले साल अगस्त में 17,351 वाहन बेचे थे।

बाजार में हालात चुनौतीपूर्ण

टाटा मोटर्स के यात्री वाहन कारोबार के चेयरमैन मयंक पारीक ने कहा कि बाजार में परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण बनी हुई हैं लेकिन हम रिटेल सेल को बेहतर करने के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि खुदरा बिक्री (sell) में 42 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। महिंद्रा एंड महिंद्रा की कुल बिक्री (sell) घटकर अगस्त में 36,085 इकाइयां रही। कंपनी ने पिछले साल अगस्त में 48,324 वाहन बेचे थे।

ह्युंदै मोटर इंडिया लिमिटेड की अगस्त में कुल सेल 9.54 प्रतिशत घटकर 56,005 वाहन रह गया। पिछले साल इसी अवधि में यह आंकड़ा 61,912 वाहन था। वहीं होंडा कार्स इंडिया लि (एचसीआईएल) की घरेलू बिक्री (sell) अगस्त महीने में 51.28 प्रतिशत घटकर 8,291 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 17,020 इकाई थी।

Exit mobile version