Auto Sales Growth : यात्री वाहनों की थोक बिक्री नवंबर में करीब 19 प्रतिशत बढ़ी

Auto Sales Growth

Auto Sales Growth

त्योहारों के बाद भी मजबूत मांग बने रहने से यात्री वाहनों की थोक बिक्री में नवंबर में सालाना आधार पर करीब 19 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई (auto sales growth)।

सोसायटी आफ इंडियन आटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (एसआइएएम) ने बयान में कहा कि यात्री वाहनों की कुल बिक्री नवंबर में सालाना आधार पर 3,47,522 इकाई से 18.7 प्रतिशत बढ़कर 4,12,405 इकाई हो गई (SIAM report)।

मोटर वाहन उद्योग की अग्रणी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की थोक बिक्री नवंबर में 1,70,971 इकाई रही जो नवंबर 2024 की 1,41,312 इकाइयों की तुलना में 21 प्रतिशत अधिक है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा की थोक बिक्री सालाना आधार पर 46,222 इकाई से 22 प्रतिशत बढ़कर 56,336 इकाई हो गई। हुंडई मोटर इंडिया की थोक बिक्री समीक्षाधीन महीने में चार प्रतिशत बढ़कर 50,340 इकाई हो गई जो नवंबर 2024 में 48,246 इकाई थी (vehicle demand rise)।

दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री नवंबर में 16,04,749 इकाइयों की तुलना में 21 प्रतिशत बढ़कर 19,44,475 इकाई हो गई। स्कूटर की थोक बिक्री नवंबर में सालाना आधार पर 29 प्रतिशत बढ़कर 7,35,753 इकाई हो गई जो नवंबर 2024 में 5,68,580 इकाई थी।

मोटरसाइकिल की थोक बिक्री पिछले महीने 17.5 प्रतिशत बढ़कर 11,63,751 इकाई हो गई जबकि नवंबर 2024 में यह 9,90,246 इकाई थी। तिपहिया वाहनों की कुल थोक बिक्री नवंबर में सालाना आधार पर 21 प्रतिशत बढ़कर 71,999 इकाई पर पहुंच गई।

You may have missed