Site icon Navpradesh

टी-20 : इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को दो रन से दी मात

साउथम्पटन। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (Australia and England) के बीच आज शुरू हुए टी-20 (T-20) मुकाबले के पहले मैच (First match) में इंग्लैंड (england) ने ऑस्ट्रेलिया से 2 रनों से (2 runs Win the match) मैच जीत लिया।


बता दे कि इंंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (Australia and England) के बीच तीन टी-20 मैच होना है जिसमें इंग्लैंड ने 1-0 से बढ़त बना ली है। इस मुकाबले में मेहमान टीम ने ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी की।

इंग्लैंड की शुरूआत काफी धीमी रही लेकिन डेविड मलान ने 43 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्कों के साथ 66 रन जोड़ते हुए 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान के साथ 162 रन बनाए।

वहीं ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और आरोन पिंच ने शानदान बल्लेबाजी कर 104 रन जोड़े। शुरूआत में ऑस्टे्रलियाई बल्लेबाजी मजबूत नजर आई लेकिन 20 ओवर में 160 रन ही जोड़ पाई और 2 रनों से मैच को गवां बैठी।

https://www.youtube.com/watch?v=CiqQaVF2rzs&t=22s
NAVPRADESH TV

Exit mobile version