Site icon Navpradesh

कलेक्टर के नाम का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर ठगी का प्रयास

atempt of swindling by making fake facebook account in the name of collector

Facebook

बिलासपुर। नवप्रदेश शहर में कलेक्टर (collector) डॉ. संजय अलंग का फर्जी fake फेसबुक अकाउंट facebook account बनाकर लोगों से रकम उगाही करने का मामला सामने आया है। जालसाज ने कलेक्टर के नाम का फर्जी फेसबुक अकाउंट facebook account बनाकर इसके जरिए शहर के दो युवकों को पहले तो अपना दोस्त बना लिया।

फिर उनसे रकम वसूल करने का प्रयास करने लगे। अज्ञात आरोपी ने अपना बैंक अकाउंट नंबर bank account number भी लोगों को दिया है। शिकायत पर एसपी ने साइबर सेल के माध्यम से आईडी ब्लॉक करने व जांच investigation का आदेश दिए हैं।

अकाउंट में लगाा कलेक्टर का फोटो :
मिली जानकारी के अनुसार, ठग ने फेसबुक facebook पर कलेक्टर collector डॉ. संजय अलंग के नाम से फर्जी अकाउंट बनाया है और इसमें उनकी तस्वीर लगाई गई है। साथ ही फर्जी fake आईडी के जरिए शहर के कई लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जा रही थी।

जिसे लोग आसानी से स्वीकार कर रहे थे। फर्जी आईडी fake id बनाने वाले ने लोगों से रकम की भी मांग की है। शहर के दो युवकों से आरोपी ने यह कहते हुए 20-20 हजार रुपए की मांग की है कि उन्हें यह पैसा दूसरे दिन वापस कर दिया जाएगा।

Exit mobile version