नागपुर/नवप्रदेश। ट्रैफिक पुलिस (attack on traffic police head constable) के हेड कांस्टेबल ने एक सवारी वाहन चालक पर यातायात अधिनियम के तहत कार्रवाई क्या कर दी वाहन चालक ने उनकी जान (attempt to murder) लेने की कोशिश कर डाली ।
वाहन चालक ने शनिवार को ट्रैफिक पुलिस के हेड कांस्टेबल (attack on traffic police head constable) पर अपना वाहन चढ़ा दिया और उनकी जान (attempt to murder) लेने की कोशिश की । इस घटना में हेड कांस्टेबल के पैर में गंभीर चोट आई है। उनके पैर को सात टाके लगाने पड़े। हेड कांस्टेबल का नाम सुभाष लांडे हैं और यह मामला नागपुर (nagpur traffic police constable) का है जिसमें कांस्टेबल बाल-बाल बच गए।
जख्मी पुलिस कांस्टेबल नागपुर (nagpur traffic police head constable) के सक्करदरा पुलिस थाने की यातायात शाखा में पदस्थ हैं। आरोपी पर दो दिन पहले ही यातायात अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई थी। तब उसने सुभाष लांडे को देख लेने की धमकी दी थी। बताया जा रहा है कि इसी कारवाई का बदला लेने की मन में ठान आरोपी ने हेड कांस्टेबल को जान से मारने का प्रयास किया। पुलिस ने इस मामले में दो में से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।