Attack on Girl : रेप का आरोप लगाने वाली लड़की पर हमला, DWC ने किया ट्वीट, बोले...?

Attack on Girl : रेप का आरोप लगाने वाली लड़की पर हमला, DWC ने किया ट्वीट, बोले…?

Attack on Girl: Attack on the girl who accused the rape, DWC tweeted, said...?

Attack on Girl

राजस्थान। Attack on Girl : अशोक गहलोत सरकार के मंत्री महेश जोशी के बेटे के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराने वाली पीड़िता पर हमला बोला गया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि शनिवार रात को दिल्ली के शाहीन बाग थाना इलाके में ऑटो से आए दो युवकों ने मुझ पर केमिकल डाला और फरार गए। घटना के बाद पीड़िता को अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई है। फिलहाल शाहीन बाग थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

स्याही की तरह है रासायनिक स्प्रे : पुलिस

पुलिस ने बताया है कि शनिवार को को पीसीआर पर कॉल आई कि कुछ बदमाशों ने एक लड़की पर कुछ फेंका और भाग गए। इस मामले में पीड़िता ने बयान दिया कि जब मैं अपनी मां के साथ कालिंदी कुंज रोड के पास चल रही थी तो दो लड़कों ने मुझपर कुछ फेंका और भाग गए। एम्स के ट्रॉमा सेंटर में उसकी गहन जांच की गई। यह केमिकल स्याही जैसा दिखता है। मामले में थाना शाहीन बाग में धारा 195ए/506/323/34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है।

बेटे को बचाने की बजाय गिरफ्तार करवाएं गहलोत : स्वाति मालीवाल

वहीं इस घटना के (Attack on Girl) बाद दिल्ली महिला आयोग (DWC) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कहा, ”जिस लड़की ने राजस्थान मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी पर रेप का आरोप लगाया, उसके चेहरे पर आज दिल्ली में दो अज्ञात लोगों ने कुछ पदार्थ फेंका। अशोक गहलोत जी अपने मंत्री के बेटे को बचाने की जगह गिरफ़्तार करें। मैं दिल्ली पुलिस को इस अटैक पर एफआईआर के लिए नोटिस जारी कर रही हूं।”

बीजेपी ने किया कांग्रेस पर भी हमला

घटना को लेकर बीजेपी (Attack on Girl) अब कांग्रेस पर हमलावर हो गई है। बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने ट्वीट कर कहा है, ”अशोक गहलोत सरकार के मंत्री महेश जोशी के बेटे पर जिस लड़की ने दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया था, उस पर कल रात दिल्ली में हमला हुआ, चेहरे पर केमिकल फेंका गया। केस वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। मंत्री का बेटा फ़रार है, और लड़की एम्स के ट्रॉमा सेंटर में। कहां हैं राहुल और प्रियंका?”

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *