रायपुर/नवप्रदेश। Atmanand School Recruitment : विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी जिला सक्ती एवं जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती के द्वारा भृत्य, चौकीदार के पदों की भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है, जिसके अनुसार दिनांक से 23.05.2022 से 31.05.2022 तक ऑफलाईन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अन्य सभी जानकारी शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, अनुभव एवं चयन प्रक्रिया की जानकारी नीचे दी गई है।
पदों के नाम | पदों की संख्या |
भृत्य | 04 |
चौकीदार | 01 |
विभाग का नाम:–
कार्यालय प्राचार्य एवं सचिव स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय (Atmanand School Recruitment) चन्द्रपुर
संचालन एवं प्रबंधन समिति चन्द्रपुर विकासखण्ड-डभरा, जिला जांजगीर चांपा (छ.ग)
महत्वपूर्ण तिथियाँ –
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 23-05-2022
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 31-05-2022
आरक्षण:-
- चौकीदार (अना० पुरूष मुक्त) 01 पद
- भृत्य अनुसुचित जनजाति महिला मुक्त 01 पद,
आयु सीमा – आवेदक की आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
शैक्षिक योग्यता – आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्था से 8 वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।
चयन की प्रक्रिया
आवेदन एवं चयन प्रक्रिया के संबंध में स्पष्ट किया जाता है कि स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय चन्द्रपुर शैक्षणिक जिला सक्ती हेतु कुल 04 पद भृत्य तथा 01 पद चौकीदार (पुरुष) स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय स्वीकृत किए गए है।
जिस पर नियुक्ति संबंधित विद्यालय के SMDC/SMC के सहयोग से किया जाना है। विद्यालय हेतु प्रवर्गवार एकीकृत मेरीट सूची तैयार कर स्वीकृत कुल पदों का योग करते हुए अधिकतम 03 गुना तथा अभ्यर्थियों को मूल प्रमाण पत्रों की जाँच एवं सत्यापन के लिए आमंत्रित किया जावेगा।
आवश्यक शैक्षणिक योग्यता के भारांश की गणना करते समय कक्षा 5वीं के प्राप्तांक का 40 प्रतिशत तथा कक्षा 8वी के प्राप्तांक का भाराश 60 प्रतिशत रहेगा। इस प्रकार अंतिम मेरिट सूची तैयार किया जावेगा।
आवेदन ऐसे करें
आवेदक (Atmanand School Recruitment) को पूर्णतः भरे हुए आवेदन बंद PDF लिफाफे मे स्वयं या पंजीकृत / सामान्य डाक के माध्यम से कार्यालय प्राचार्य, स्वामी आ. उ. अं. मा. विद्यालय चंद्रपुर विकासखण्ड-डभरा, जिला-जांजगीर चापा, (छ.ग) पिन कोड- 495692 के पते पर दिनांक 31.05.2022 सायं 5.00 बजे तक जमा करना / डाक के माध्यम से पहुंचना अनिवार्य है, कृपया आवेदन करने से पहले ऑफीशियल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।