Site icon Navpradesh

Atmanand School Bharti : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी स्कूलों में बंपर भर्ती, सीधे इंटरव्यू के

Indian preschool teacher in a green saree in front of blackboard

जगदलपुर,  नवप्रदेश। शिक्षक बनने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दरभा, तोकापाल, बास्तानार, बस्तर, करपावण्ड एवं लोहण्डीगुड़ा तथा स्वामी विवेकानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जगदलपुर में संविदा सहायक शिक्षक कला, सहायक शिक्षक विज्ञान,

प्रधान अध्यापक माध्यमिक शाला, संविदा शिक्षक गणित, विज्ञान, संविदा व्याख्याता वाणिज्य, संविदा व्याख्याता जीव विज्ञान, संविदा व्याख्याता गणित, संविदा व्याख्याता अंग्रेजी और संविदा प्रयोगशाला सहायक के रिक्त पदों की वॉक-इन-इन्टरव्यू 12 व 13 मार्च को सुबह 10.30 बजे से निर्मल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जगदलपुर में किया (Atmanand School Bharti) जाएगा।

इन दस्तावेजों के साथ पहुंचे

साक्षात्कार हेतु छत्तीसगढ़ राज्य के इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी संलग्न निर्धारित प्रारूप में अपने भरे हुए आवेदन पत्र व मूल प्रमाण पत्र एवं अभिलेखों तथा उनकी स्वप्रमाणित छायाप्रतियों के साथ निर्धारित वॉक-इन-इन्टरव्यू तिथि एवं समय में आयोजन स्थल में उपस्थित हो सकते हैं। स्पीड पोस्ट, रजिस्टर डाक, साधारण पोस्ट या अन्य किसी माध्यम से प्राप्त आवेदनों को स्वीकार नहीं किया (Atmanand School Bharti) जायेंगा।

दो दिनों तक होगा इंटरव्यू

संविदा सहायक शिक्षक कला, सहायक शिक्षक विज्ञान, प्रधान अध्यापक माध्यमिक शाला, संविदा शिक्षक गणित, विज्ञान का साक्षात्कार 12 मार्च को होगा। संविदा व्याख्याता वाणिज्य, संविदा व्याख्याता जीव विज्ञान, संविदा व्याख्याता गणित,

संविदा व्याख्याता अंग्रेजी और संविदा प्रयोगशाला सहायक का साक्षात्कार 13 मार्च को होगा। पदों की भर्ती हेतु नियम-शर्तें, आवेदन का प्रारूप और सूचना के संबंध में बस्तर जिले के आधिकारिक शासकीय वेबसाईट https://bastar.gov.in/पर अवलोकन कर सकते (Atmanand School Bharti) हैं।

Exit mobile version