रायपुर/नवप्रदेश। ATM Break : राजधानी रायपुर के एक एटीएम को तोड़कर नकदी निकालने वाले एक शातिर चोर को पुलिस ने धर दाबोचा है। पूछताछ में पता चला के आरोपी देशभर के अलग अलग राज्यों में घूम घूम कर एटीएम तोड़कर पैसा निकालता था।
मिली जानकारी के मुताबिक 5-6 जनवरी मध्य रात्रि की ये घटना है। थाना मंदिर हसौद पुलिस की रात्रि गश्त पार्टी थाना क्षेत्र में गश्त कर रहीं थी, इसी दौरान मंदिर हसौद बस्ती स्थित पंजाब नेशनल बैंक (ATM Break) के एटीएम बूथ के अंदर एक व्यक्ति ए.टी.एम. मशीन को तोडफ़ोड़ कर नगदी रकम चोरी करने का प्रयास कर रहा था।
जिसे रात्रि गश्त ड्यिूटी में तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा पकड़ा गया, व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ करने पर उसने अपना नाम प्रीतम कुशवाहा निवासी सागर (म.प्र.) का होना बताया। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी प्रीतम कुशवाहा द्वारा नगदी रकम चोरी करने के उद्देश्य से ए.टी.एम. मशीन में तोडफ़ोड़ करना बताया गया।
जिस पर आरोपी (ATM Break) को थाना लाकर आरोपी के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में धारा 457, 380, 511, 427 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेजा गया है।