Site icon Navpradesh

Atique Ahmed Hatyakand : क्या अतीक को लग चुकी थी मौत की भनक, माफिया की आखिरी चिट्ठी भेजी गई सुप्रीम कोर्ट, लिखा था – मेरी मौत हो जाए तो…

नई दिल्ली, नवप्रदेश। इस समय देश में चारों अतीक और अशरफ हत्याकांड के चर्चे हैं। दोनों माफिया भाइयों की हत्या उस वक्त की गई, जहां चारों और सिक्योरिटी और मीडिया से घिरे हुए थे। लेकिन तीन हमलावरों दोनों को गोलियों से छलनी कर दिया। लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर निकलकर आ रही है। जहां दोनों अतीक को अपनी मौत का आशंका पहले ही हो चुकी थी।

हत्या की आशंका जताते हुए अतीक अहमद ने एक चिट्ठी लिखी थी और कहा था कि अगर मेरी मौत हो जाए तो इसे सुप्रीम कोर्ट को भेज दिया जाए। अब अतीक के इस लेटर को सुप्रीम कोर्ट भेज दिया गया है। मौत से पहले पेशी के लिए जाने के दौरान अतीक के भाई अशरफ ने भी इस चिट्ठी का जिक्र किया था और कहा था कि चिट्ठी में धमकी देने वाले अफसर का नाम लिखा (Atique Ahmed Hatyakand) है।

माफिया अतीक अहमद के मर्डर से जुड़ी जिस सीलबंद चिट्ठी का जिक्र अशरफ ने 29 मार्च को पेशी के दौरान किया था। बताया जा रहा है कि ये चिट्ठी अतीक ने सुप्रीम कोर्ट को लिखी थी। ऐसी संभावना है कि इस चिट्ठी में उन लोगों के नाम हो सकते हैं जिनको लेकर अतीक का ये मानना था कि उनसे उसकी जान को खतरा है।

जान लें कि शनिवार रात प्रयागराज में मेडिकल चेकअप के लिए ले जाते समय पुलिस कस्टडी में माफिया अतीक अहमद को 8 गोली मारी गई (Atique Ahmed Hatyakand) थीं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया कि ये गोलियां अतीक के सिर, गर्दन और छाती में लगीं।

अतीक हत्याकांड की जांच करेंगी 2 SIT

इस बीच, बड़ी खबर अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के मामले से जुड़े मर्डर केस की जांच के लिए 2 एसआईटी गठित की गई हैं। एक एसआईटी डीजीपी आरके विश्वकर्मा ने एडीजी जोन प्रयागराज पुलिस कमिश्नर प्रयागराज और डायरेक्टर एफएसएल के अगुवाई में गठित की (Atique Ahmed Hatyakand) है।

वहीं, दूसरी एसआईटी प्रयागराज पुलिस ने शाहगंज थाने में दर्ज हुए मर्डर के केस में गठित की है। अतीक ब्रदर्स हत्याकांड को लेकर यूपी सरकार एक्शन में है।

सीएम आवास पर बैठकों का दौर जारी

जान लें कि अतीक-अशरफ हत्याकांड के बाद सीएम योगी के घर बैठकों का दौर जारी है। यूपी की सुरक्षा व्यवस्था पर डीजीपी, मुख्य गृह सचिव के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ ने बैठक की।

इसके अलावा सीएम के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए। ये भी खबर है कि सीएम योगी की सुरक्षा बढ़ाई जा सकती है। Z+ से डबल Z+ सुरक्षा दिए जाने की तैयारी है।

Exit mobile version