प्रयागराज। Atiq-Ashraf Murder Case : अतीक-अशरफ हत्याकांड को लेकर पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर आक्रामक रुख अख्तियार किए हुए हैं, जहां सभी राजनीतिक दल इस मामले पर बचते बचाते टिप्पणी कर रहे हैं तो वहीं माफिया की खुलेआम हत्या पर पूर्व आईपीएस योगी सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर चुके है। इसी कड़ी में आज वह प्रयागराज आ रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वह करीब सवा एक बजे काल्विन अस्पताल पहुंचेंगे, आसपास के लोगों से बातचीत करेंगे और घटनास्थल का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद दो बजे के बाद वह अतीक के ढहाए गए दफ्तर पर और चकिया पहुंच सकते हैं।
सीबीआई जांच की मांग
इससे पहले Ex IPS Amitabh Thakur ने अतीक-अशरफ हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग की थी। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। जिसके अनुसार हत्या के मामले को CBI को स्थानांतरित करने का आग्रह किया गया था। याचिका में शीर्ष अदालत के पूर्व जज की निगरानी में मामले की जांच करवाने की मांग की गई थी। वकील द्वारा दायर याचिका में यूपी में 2017 के बाद हुए सभी एनकाउंटर की जांच करवाने के लिए भी कहा गया है।
गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश काडर के पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने जून-जुलाई 2022 में अपनी राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान किया था। बताते चलें कि ठाकुर को समय से पहले अनिवार्य रिटायरमेंट दिया गया था। उन्होंने बताया था कि अपने शुभचिंतकों और समर्थकों की मांग पर ऐसा करने का फैसला किया है। हालांकि उन्होंने 2021 में भी पार्टी गठन की बात कही थी लेकिन गिरफ्तारी और सात महीने जेल में रहने के कारण यह प्रक्रिया (Atiq-Ashraf Murder Case) बधित हो गई थी।